रायपुर

Raipur: जिंदा महिला को मृत बताकर मेकाहारा के डॉक्टरों ने परिजनों को सौंपा शव, चिता पर लिटाते हुए……

रायपुर। (Raipur) एक और प्रदेश कोरोना के विकराल रूप से जूझ रहा है. प्रदेश के सभी अस्पतालों में बेड फूल है. इधर राजधानी के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां जिंदा महिला को मृत घोषित कर मेकाहारा के डॉक्टरों ने श्मशान पहुंचा दिया. लेकिन जब महिला को चिंता पर लिटाया गया तो उसकी सांसे चल रही थी. (Raipur) इसको देख परिजन हैरान रह गये. और मेकाहारा के डॉक्टरों पर लापरवाही करने का इल्जाम लगाया है.

(Raipur) इसी बीच परिजनों को महिला की पल्स चलते मिली. उनका मन नहीं माना तो उन्होंने निजी अस्पताल के डॉक्टरों से इसकी जांच कराई. जांच में पता चला कि महिला जिंदा है. आनन-फानन में इसकी जानकारी परिजनों ने डॉक्टरों को दी और महिला को अर्थी से वापस अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस संबंध में अभी ये प्रारंभिक जानकारी ही सामने आई है. पूरी जानकारी लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई भी अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है. ये महिला कुशालपुर की रहने वाली बताई जा रही है. हालांकि अस्पताल पुनः लाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस पूरे प्रकरण को लेकर अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है.

Related Articles

Back to top button