देश - विदेश
आज से 100 रुपए सस्ता मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, जानिए नई दरें

नई दिल्ली। पीएम मोदी द्वारा एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती के बाद से आज से नई दरें लागू हो गई हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार को इस बारे में जानकारी साझा करते हुए पीएम मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाने की जानकारी साझा की. पीएम द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद एलपीजी सिलेंडर की नई दरें 9 मार्च 2024 यानी शनिवार से लागू हो चुकी हैं. ऐसे में ग्राहकों को आज से इस छूट का फायदा मिलने लगेगा.
कितने में मिलेगा सिलेंडर?
राजधानी दिल्ली में पहले एलपीजी सिलेंडर सामान्य ग्राहकों को 903 रुपये में मिल रहा था, जो अब घटकर 803 रुपये हो गया है. वहीं पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से सब्सिडी मिल रही है. इसके साथ ही, अब 100 रुपये की छूट मिलने के बाद यह 603 रुपये के बजाय 503 रुपये प्रति सिलेंडर में उपलब्ध होगा.