छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी के द्वारा डर का माहौल बनाया जा रहा, सीएम ने कहा -नान घोटाले में लाखों फर्जी राशन कार्ड बनाकर जनता के खाद्यान्न को डकार लिया

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जनता से जुड़े मुद्दे नान घोटाले की जांच से भागती है। ईडी और केंद्र सरकार रमन सिंह की हो जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा पीआईएल छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी के द्वारा डर का माहौल बनाया जा रहा है।

आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम ग्राम सेमरा में आयोजित किया गया। जहां मुख्यमंत्री ने विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। तत्पश्चात प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही सहित विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह के शासनकाल में नान घोटाला और चिटफंड घोटाला हुआ। जिसमें साढ़े छह हजार करोड़ रूपये जनता की खून पसीने और मेहनत की कमाई चिटफंड कंपनी वाले लेकर भाग गए। जिसमें तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा चिटफंड वालों के समर्थन में स्टॉल लगाकर जनता को बरगलाया गया। वहीं नान घोटाले में लाखों फर्जी राशन कार्ड बनाकर जनता के खाद्यान्न को डकार लिया गया।

ईडी जिसे केंद्र सरकार ने पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है उस के माध्यम से कांग्रेस शासित और अन्य प्रदेशों में उस के माध्यम से डर का माहौल बनाया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश कर्नाटक गुजरात में ईडी के द्वारा रेड नहीं डाली जाती है।

छत्तीसगढ़ दौरे पर आई भाजपा नेता स्मृति ईरानी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह महिला हैं केंद्रीय मंत्री हैं और अमर्यादित टिप्पणियां कर रही है, परंतु कांग्रेस और उसे कार्यकर्ता हमेशा मर्यादा में रहते हैं। हमारे द्वारा महिलाओं पर कभी भी अभद्र टिप्पणी नहीं की जाती है। यह भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति है उनके नेता ही ऐसा करते हैं बीजेपी के नेताओं पर गांधी परिवार के नाम का हमेशा भूत सवार रहता है राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया सोनिया गांधी ने कितना बड़ा त्याग किया है हमारे नव निर्वाचित अध्यक्ष खड़के जी के नेतृत्व में हम सब अच्छे से काम कर रहे हैं इनकी सबसे बड़ी परेशानी और चिढ़ यह है कि छत्तीसगढ़ में एक किसान पुत्र पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति मुख्यमंत्री बनकर इतने अच्छे से सरकार कैसे चला रहा है। तकलीफ इन्हें इस बात की ज्यादा है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने जो कहा जो वादा किया था वह सारे पूरे किए हैं चाहे वह ₹25 सौ क्विंटल धान खरीदी किसानों की ऋण माफी राशन कार्ड पर 35 किलो चावल सहित घोषणापत्र के लगभग सभी काम को पूर्ण किया है अभी बीजेपी वाले महिला हुंकार रैली कर रहे हैं हम रमन सिंह जैसे नहीं हैं जो महिलाओं के नाम पर राशन कार्ड बना कर नान घोटाले के रूप में उनका चावल खा गए वह महिलाओं के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।

भेंट मुलाकात और राज्य शासन के कार्यों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जो भी इक्का-दुक्का समस्याएं आ रही है उनका तत्काल निराकरण किया जा रहा है साथ ही सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र एवं हर व्यक्ति का राशन कार्ड बनाया जा रहा है हम रमन सिंह जैसे नहीं करते कि चुनाव से पहले राशन कार्ड बनाते हैं और चुनाव के बाद सब का कार्ड निरस्त कर दिया जाता था

लॉकडाउन के बाद पूरे देश में सबसे पहले 3 महीने का राशन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घर-घर पहुंचाया गया था।
आगे धान खरीदी सुचारू रूप से हो इस पर उन्होंने और कहा कि धान खरीदी की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए नजर रखी जा रही है साथ ही उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक पैदा दान करने का आव्हान भी किया उन्होंने पत्रकारों से भी अनुरोध किया कि किसान पैरा ना जलाएं इसके लिए सरकार का सहयोग करते हुए जन जागरण फैलाए

Related Articles

Back to top button