छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

भारी बारिश का अलर्ट, घरों में घुसे पानी, नगर निगम और पुलिस के आला अधिकारी ने लोगों से की अपील,

 

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद सरगुजा संभाग के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जहां अंबिकापुर शहर के निचले इलाकों में जलमग्न की स्थिति भी देखने को मिल रही है. जिसको देखते हुए नगर निगम के आला अधिकारियों सहित पुलिस के आला अधिकारी जमीनी स्तर का दौरा कर रहे हैं. दरअसल अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के ज्यादातर इलाके जलमग्न की स्थिति में आ गए हैं क्योंकि पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्स्त कर दिया है. 

जहां बारिश का पानी घरों में घुस रहा है और घर में रखे सामान भी बारिश के पानी में डूब गए हैं. इधर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ  निचले क्षेत्रों सहित नाला के किनारे बसे घरों को खाली कराया जा रहा है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सामुदायिक केंद्र सहित अन्य सुरक्षित स्थानों में भेजने की तैयारी की जा रही है. 

जिससे कि आगामी समय में होने वाले भारी बारिश से लोगों को किसी अनहोनी से बचाया जा सके. इधर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी सभी क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं. बहरहाल निचले इलाको में रहने वाले और नाला किनारे बसे वार्ड वासियों द्वारा मकान नहीं खाली करने की अपील भी की जा रही है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन को मकान खाली कराने में कितनी जद्दोजहद करनी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button