छत्तीसगढ़

पुलिस स्मृति दिवस पर CRPF ने शहीदों को याद किया



गीदम। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 231 बटालियन, गीदम दंतेवाडा में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, कमाण्डेंट द्वारा शहीद हुए कार्मिकों को स्मरण करते हुए उनके द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के प्रति उनको अन्तर्मन से श्रध्दांजली अर्पित की।

इस दौरान सुरेन्द्र सिंह, कमाण्डेंट द्वारा 21 अक्टूबर 1959 में आज के दिन के महत्व के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए की कैसे सीआरपीएफ की एक कम्पनी के 21 जवानों के गश्ती दल ने हॉट स्प्रिंग, लदाख में चीनी सेना के एक बहुत बडे दस्ते के आक्रमण को विफल किया तथा मातृभुमि की रक्षा करते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। इसलिए इन निर्भीक और पराक्रमी जवानों के बलिदान को राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।

Related Articles

Back to top button