सरपंच सचिव की लापरवाही से मासूम की मौत, आंगनबाड़ी में खेलते खेलते सैंप्टिक टैंक में गिरा ढाई साल का बच्चा

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव विकासखंड ग्राम आसरा में आंगनबाड़ी क्रमांक 4 में एक मासूम बच्चे का खेलते खेलते सेप्टिक टैंक के गढ्ढे में गिरने के बाद तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगॉव ले जायेगा गया। जहाँ डॉक्टरों ने मासूम बालक भरत कंवर को मृत घोषित कर दिया। फिर दूसरे दिन मीडिया के जरिए राजनांदगांव के कलेक्टर डोमन सिंह को पता चला तो की आगनबाड़ी में खेलते समय मासूम बालक का मृत्यु हो गया है, तो तत्काल इस संबंध में जानकारी के लिए एसडीएम डोंगरगॉव को दिए निर्देश एसडीएम डोंगरगांव ने ग्राम पंचायत के सचिव को तुरंत निलंबित कर दिया । साथ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुसूईया करियाम को भी सेवा को स्थगित किया गया है।
डोंगरगांव के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया कलेक्टर डोमन सिंह ने ग्राम पंचायत आसरा को जांच के दायरे में लिया गया है रिपोर्ट प्राप्त होने पर पंचायत के ऊपर कार्यवाही की जाएगी डोंगरगांव के अनुविभागीय अधिकारी आंगनबाड़ी की बाजू में खुला गड्ढा के संबंध में जांच के दिये आदेश।