छत्तीसगढ़धमतरी

हरेली तिहार: आयोजन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को आमंत्रण

संदेश गुप्ता@धमतरी। छत्तीसगढ़ के सबसे लोकप्रिय व पहला त्योहार हरेली त्योहार को धमतरी में हरेली आयोजन समिति धमतरी द्वारा हर साल भव्य रूप से मनाया जाता है।इस कायर्क्रम में रैली के स्वरूप में बैलगाड़ी का छत्तीसगढ़ के सभी प्रकार के नृत्य -कर्मा नृत्य,पंथी नृत्य,सुआ नृत्य,गेड़ी नृत्य,राउत नाचा,डंडा नृत्य,मांदरी नृत्य,रहस नृत्य व सभी प्रकार के छत्तीसगढ़िया बाजा और इनके साथ साथ छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य झांकी भी रहता है। इस हरेली तिहार के लिए आयोजन समिति के तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को नेवता दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के लिये बधाई प्रेषित किया है।।

Related Articles

Back to top button