छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

सब इंजीनियर के घर लाखों की चोरी, 15 तोला सोना समेत डेढ़ लाख नगदी रकम पार, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

अनिल गुप्ता@दुर्ग। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में चोरों ने दो मकानो में हाथ साफ कर दिया है। चोरों ने इस बार भिलाई नगर निगम के सब इंजीनियर के घर को अपना निशाना बनाया है। अज्ञात चोरों ने घर में रखे 15 तोला सोना समेत डेढ़ लाख नगदी रकम चोरी कर फरार हो गए है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है ।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।

भिलाई नगर निगम में कार्यरत सब इंजीनियर रीमा जामुलकर पिछले 2 दिनों से अपने मायके गई हुई थी। आज सुबह रीमा जामुलकर के पड़ोसी ने फोन कर उन्हें बताया कि उनके और उनके पड़ोस वालों के घर का ताला टूटा पड़ा हुआ है।इसके बाद रीमा जामुलकर भिलाई पंहुचकर पीछे के रास्ते घर के अंदर पहुंची तो पता चला की दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। घर के अंदर घुसते ही उनके होश उड़ गए।अलमारी का सामान बिस्तर पर बिखरा पड़ा था। लॉकर में रखा 15 तोला सोने के जेवरात समेत डेढ़ लाख रुपए नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

वही रीमा जामुलकर के पड़ोस में रहने वाले सब इंजीनियर आर रमन शर्मा के घर भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रमन के घर में चोरी का आंकलन किया जा रहा है संभावना है, कि इनके घर भी लाखो की चोरी हुई है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button