छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

भिलाई में दो गुटों में जमकर मारपीट, फिर डबल मर्डर

दुर्ग। भिलाई तीन थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस बलवे में दो लोगों की मौत हो गई. कई घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना के बाद पुरानी भिलाई व खुर्सीपार पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने तत्काल कार्रवाई भी की. मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

जानकरी के मुताबिक कबाड़ बेचने और चोरी करने वाले दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक गुट ने हॉकी स्टीक, रॉड और धार दार हथियार से दूसरे गुट पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक कुछ दिन पहले ही चोरी के केस में जेल जा चुका है. भिलाई पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दो लोगों की तलाश जारी है. पकड़े गए आरोपियों में हथखोज, खुर्सीपार और दो आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button