देश - विदेश
मुख्यमंत्री के भाई के ठिकानों पर CBI की रेड

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के जोधपुर स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है। मंडोर में मौजूद उनके मकान में शुक्रवार सुबह से सीबीआई के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी रेड डाल चुकी है।
यह छापेमारी ऐसे समय पर चल रही है जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में तीन सीटों पर जीत हासिल करने के बाद उत्साहित हैं और इन दिनों दिल्ली में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दौरान विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रहे हैं।