जशपुर
Jaspur: हाथियों का आतंक, बाइक सवार महिला को पटक कर मार डाला, पति जान बचाकर भागा,

जशपुर। (Jaspur) जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथियों का आतंक जारी है। हाथी ने बाइक सवार महिला को पटकर मार डाला। जबकि महिला का पति मौके से जान बचाकर भाग गया।
जानकारी के मुताबिक खिज्मती बाई अपने पति के साथ सुबह के करीब गुड़ खरीदने के लिए बाजार जा रही थी।इसी दौरान दंतैल हाथी ने दंपत्ति पर हमला कर दिया। बाइक के पीछे बैठी महिला को बाइक से खींचकर पटक कर मार डाला। (Jaspur) जिसकी मौके पर मौत हो गई। मोटरसाइकिल को भी चकनाचूर कर दिया। पति जानकर बचाकर भाग गया।
Corona काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा हुए सम्मानित, पढ़िए