Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
धमतरी

Dhamtari: 704 क्विंटल अवैध धान बरामद, प्रशासन की ओर से लगातार हो रही कार्रवाई, मण्डी एक्ट के तहत मामला दर्ज

संदेश गुप्ता@धमतरी। कलेक्टर पीएस एल्मा के निर्देश पर जिले में धान के अवैध भण्डारण, परिवहन और विक्रय पर लगाम लगाने संयुक्त दल द्वारा सतत् छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में धमतरी विकासखण्ड के ग्राम लीलर तथा छाती में दल द्वारा कुल 704 क्विंटल अवैध धान बरामद कर मण्डी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभोर अग्रवाल ने बताया कि संयुक्त अमले के द्वारा ग्राम लीलर में छापामार कार्रवाई के दौरान मेसर्स बलराम सिन्हा ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में 554 क्विंटल धान का अवैध रूप से भंडारण करना पाया गया।

Pandaria: जनसेवा कल्याण समिति रौहा के युवाओं ने वनांचल क्षेत्रों के वनवासी भाई बहनों को किया गरम वस्त्र दान

उक्त धान की खरीदी और स्टॉक रजिस्टर का संधारण नहीं किए जाने के कारण मंडी अधिनियम की धारा 23 के तहत जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई कम्पनी के संचालक के विरूद्ध की गई। इसी प्रकार ग्राम छाती में धान व्यापारी केशव यदु, ईश्वर चंद्राकर, दुष्यंत मेषपाल के यहां 80 क्विंटल, 40 क्विंटल और 30 क्विंटल धान का अधिक भंडारण पाया गया। इस प्रकार कुल 704 क्विंटल अधिक धान के अवैध भंडारण पर दबिश हुई वही कार्रवाई में एसडीएम धमतरी के अलावा, डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक, खाद्य निरीक्षक नरेश पिपरे सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मंडी निरीक्षक संयुक्त रूप से शामिल थे।

Arrest: वैगनआर वाहन में लाखों का अवैध शराब हो रहा था परिवहन, मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी गिरफ्तार

सार्वजनिक वितरण प्रणाली अधिनियम में शासन ने चावल के हस्तांतरण पर रोक लगाई है। वही मंगलवार को सुभाषनगर वार्ड में स्थित उचित मूल्य की दुकान के समीप भावन रोहरा द्वारा पीडीएस के चावल की खरीदी करते पाए जाने पर पंचनामा कर जब्ती की कार्रवाई की गई। उक्त व्यक्ति के द्वारा 17 रुपये प्रतिकिलो के मान से चावल पीडीएस सेंटर से खरीदा जाना स्वीकार किया गया।

इसके अलावा उनके घर और गोदाम का मुआयना किए जाने पर 18 क्विंटल चावल अतिरिक्त पाया गया। संयुक्त दल के द्वारा संबंधित के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विधिवत् कार्रवाई की जा रही है। ज्ञात हो शासन को लगातार इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली अधिनियम में संशोधन किया गया है और ऐसा करते पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button