छत्तीसगढ़बीजापुर

नक्सली गिरफ्तार, नक्सली ड्रेस और विस्फोटक सामग्री की करता था सप्लाई, डीआरजी और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 19/सी की संयुक्त कार्रवाई

बीजापुर. नक्सली ड्रेस और विस्फोटक सामग्री सप्लाई के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.पकड़े गए नक्सली का नाम रामलू दुर्गम (36) है. नक्सली ने पूछताछ में बताया कि वह नेशनल पार्क एरिया कमेटी के नक्सल सहयोगी के साथ मिलकर काम करता है. मौके से वर्दी कपड़ा 150 मीटर, 4 नक्सली वर्दी, 10 पीस जिलेटिन रॉड, 20 मीटर कार्डेक्स वायर और टिफिन बम बरामद किया गया है.डीआरजी और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 19/सी की संयुक्त कार्रवाई.

नक्सली समर्थक आरोपी के खिलाफ थाना तोयनार में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button