छत्तीसगढ़क्राईम

छोटी बहन को छेड़ता था युवक, समझाने के बावजूद नहीं माना..नाबालिग ने चाकू से ताबड़तोड़ वारकर उतारा मौत के घाट

बलौदाबाजार. जिले के सडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी में मामूली विवाद के बाद नाबालिग ने अपने ही दोस्त की चाकू मार दिया.जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया..जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय राजेश कुमार निर्मलकर और नाबालिग दोनों दोस्त थे….मृतक अक्सर उसकी छोटी बहन से छेड़छाड़ करता था..जिसका उसने विरोध भी किया था. बावजूद इसके युवक नहीं माना..इसलिए नाबालिग ने युवक को जान से मारने की प्लानिंग बनाई.

रोज की तरह नाबालिग सोमवार की रात युवक को गांव के मैदान में मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही युवक मौके पर पहुंचा नाबालिग उसके साथ विवाद करने लगा. इसी बीच नाबालिग ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर किया. राजेश को परिजन गंभीर हालत में पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने नाबालिक आरोपी को पकड़कर अभिरक्षा में रखा है.

Related Articles

Back to top button