
बीपत सारथी@पेंड्रा। गौरेला से कंरगरा होते हुए मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली सड़क किनारे कांक्रीट को बिना अनुमति खोदाई करने के मामले में जल जीवन मिशन ठेकेदार के खिलाफ लोक निर्माण विभाग के अधिकरियों ने शिकायत दर्ज करते हुए कार्यवाही किये जाने की माँग की है। वही पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के अधिकरियों की शिकायत पर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।
मामला गौरेला से करंगरा होते हुए मध्यप्रदेश जाने वाले मुख्यमार्ग का है। जहां पर गोरखपुर गांव के पास से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कल गुजर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सड़क पर जेसीबी चलता दिखा। जेसीबी सड़क से लगे कंक्रीट को खोद रहा था और जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रहा था। उसी दौरान अधिकारियों के पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने और बिना अनुमति सड़क की खुदाई कर क्षति पहुंचाने की बात को लेकर अधिकारी तत्काल गौरेला थाने पहुंचकर मामले में जल जीवन मिशन के ठेकेदार के खिलाफ एक लिखित शिकायत गौरेला थाने में दर्ज कराई है। जिसमें सड़क पर लगभग 100 मीटर कंक्रीट साइड फोल्डर को नुकसान किये जाने का हवाला देते हुए कार्यवाही किये जाने को कहा गया है।
विधिवत कार्यवाही करने का आश्वासन
मामले में गौरेला पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के अधिकरियो की लिखित शिकायत की जांच के बाद विधिवत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है, और दोषी जल जीवन मिशन के ठेकेदार पर सड़क क्षति करने के मामले में कार्यवाही किए जाने की बात कही है…