छत्तीसगढ़

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : एमपी-सीजी के बीच चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें…यात्रियों को मिलेगी राहत

बिलासपुर। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इस उद्देश्य से रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को सुगम और सुखद बनाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं।

महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा कुल 3000 स्पेशल गाड़ियां सहित 13,000 से अधिक ट्रेनें चलायी जाएंगी। इससे यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ ही उनके आने-जाने में भी कोई कठिनाई नहीं होगी।

इसके अलावा दक्षिण रेलवे के तहत 5 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, बालाघाट और नैनपुर मार्ग से होकर प्रयागराज तक पहुंचेंगी। इन विशेष ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को कुंभ मेले के दौरान जल्दी और सुरक्षित पहुंचाने के साथ ही अतिरिक्त यात्री भार को संभालना है।

इस तरह की योजनाओं से महाकुंभ के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और उनकी यात्रा सुविधाजनक होगी।

08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल, 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल एवं 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन व्हाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से चलाई जा रही है. इन सभी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 08530/08529 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम एवं 08562/08561 विशाखपट्टनम-गोरखपुर–विशाखपट्टनम कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ये गाडियाँ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ‘‘रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी. इन सभी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी गयी है.ॉ

Related Articles

Back to top button