
रायपुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी की चपेट में हैं। मई में सूरज आग आग उगल रहा है। लगातार मौसम विभाग द्वारा हिटवेव की चेतावनी जारी की जा रही हैं। वही खबर राजधानी रायपुर से जहां भीषण गर्मी की चपेट में आने से ट्रैफिक जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जवान जब ड्यूटी करने जा रहा था, तब ही उसकी मौत हो गई। मृतक जवान गरियाबंद निवासी भागीरथी कंवर गरियाबंद का निवासी है। जो कि भानपुरी यातायात में पदस्थ था।