छत्तीसगढ़
चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, 4 कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज

बालोद। चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 4 कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। चारों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि चारों कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव सामग्री वितरण में लगाई गई है। इस दौरान चारों कर्मचारियों ने लापरवाही बरती। जिसकी शिकायत उप जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई। सिविल सेवा अधिनियम की धाराओं के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया.