देश - विदेश

Corona ने फिर बढ़ाई टेंशन..भारत की महिला में मिला कोरोना का नया वैरिएंट….

नई दिल्ली. कोविड-19 के एक सबवैरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल में सामने आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रासलय ने इस मामले पर जानकारी दी है. बता दें कि 79 वर्षीय महिला के सैंपल 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रासलय ने इस मामले पर जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नियमित अभ्यास के रूप में राज्यों में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति की निगरानी कर रहा है.

यह केस केरल में 8 दिसंबर को सामने आया था. बता दें कि 79 वर्षीय महिला के सैंपल 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव आया था. महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) के हल्के लक्षण थे और COVID​​​​-19 से उबर चुकी थीं.

केरल में कोविड के नए वैरिएंट का केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने इमरजेंसी बैठक की है. इसमें अधिकारियों को मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ तैयार रहने और स्टोर करने का निर्देश दिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई कमी न हो. साथ ही बैठक में तय हुआ है कि केरल से लगी सीमा बंद नहीं की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, हमें मॉक ड्रिल करनी होगी और किसी भी चीज के लिए तैयार रहना होगा. यदि कोई पुनरावृत्ति होती है, तो हमें तैयार रहने की जरूरत है. हमने मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सब के लिए तैयारी कर ली है.’

तमिलनाडु का व्यक्ति सिंगापुर में पाया गया पॉजिटिव

इससे पहले, सिंगापुर में एक भारतीय यात्री को भी JN.1 सब-वैरिएंट का पता चला था. वह व्यक्ति तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का मूल निवासी था और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी. तिरुचिरापल्ली जिले या तमिलनाडु के अन्य स्थानों में स्ट्रेन पाए जाने के बाद मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई.

Related Articles

Back to top button