राजनीति

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, इस नेता ने पार्टी पदों से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली

प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके पीछे उन्होंने दिल्ली के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को जिम्मेदार ठहराया है. लवली ने कांग्रेस अध्यक्ष को एक चिट्ठी भी लिखी है.

दरअसल, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब नेताओं ने बाबरिया के तौर-तरीकों पर आपत्ति जताई है. लवली के मुताबिक, उन पर बाबरिया के खिलाफ रहने वाले नेताओं को बाहर करने का भारी दबाव है. इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं.

लवली ने अपने लेटर में लिखा,’यह पत्र में बहुत भारी दिल से लिख रहा हूं. मैं पार्टी में खुद को एकदम लाचार महसूस करता हूं. इसलिए अब दिल्ली के अध्यक्ष पद पर बना नहीं रह सकता. दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए गए सभी सर्वसम्मत फैसलों पर एकतरफा दिल्ली के प्रभारी (दीपक बाबरिया) रोक लगा देते हैं. जब से मुझे दिल्ली का पार्टी चीफ बनाया गया है, तब से मुझे किसी को भी सीनियर पद पर नियुक्त करने की अनुमति नहीं है.’

Related Articles

Back to top button