छत्तीसगढ़
कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, निलंबित

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। कार्य मे लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। लगातार बगैर सूचना अनुपस्थिति रहने पर कार्यवाही की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक कन्या आश्रम शाला करकेली में पदस्थ बलराम यादव बगैर सूचना के अनुपस्थित रहते थे, साथ ही अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतते थे। इसी वजह से छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम के 9 के उपनियम (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में बलराम यादव सहायक शिक्षक एलबी का मुख्यालय खंड शिक्षा कार्यालय उसूर निर्धारित किया जाता है। सबंधित को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी
