
अंकित सोनी@सूरजपुर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री व भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री स्मृति ईरानी सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में महिलाओं एवं बच्चों के लिए चल रहे योजनाओं को लेकर चर्चा की वहीं छत्तीसगढ़ के महिला बाल विकास विभाग की विभिन्न जानकारियों को भी साझा किया। लंबी चली चर्चाओं के बाद केंद्रीय मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग के बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।