जेल में भाइयों की कलाई में सजी राखी, त्योहार को लेकर किए गए विशेष तैयारी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। रक्षाबंधन के अवसर पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर में सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला। जेल में बंद कैदी भाइयों को बहने राखी बांधने पहुंची। रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए जेल प्रबंधन के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी। रक्षाबंधन ले लिए पंजीयन काउंटर बनाया गया था। जहां पंजीयन उपरांत बहनों को जेल के अंदर राखी बांधने के लिए प्रवेश दिया गया। जबकि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। रक्षाबंधन के अवसर पर जेल में भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान जेल में रक्षाबंधन पर्व मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जबकि 4 साल बाद अंबिकापुर सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन त्यौहार मनाया जा रहा है। ऐसे में जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुची बहाने में भारी उत्साह देखें को मिला