
बलरामपुर। हिरिया नदी में बहकर एक अज्ञात व्यक्ति का शव कोल्हुआ गांव में पहुँच गया। ग्रामीणों ने जब देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर वाड्रफनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक रोज की तरह सुबह ग्रामीण नदी की ओर गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि नदी की और से बहकर एक शव आ रहा है। किनारे आए शव को ग्रामीणों ने देखा. तुरंत इसकी सूचना सरपंच को दी। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची. और शव को कब्जे में ले लिया
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं,