श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड, फ्रिज में महिला की लाश, शरीर के 30 टुकड़े…

बेंगलुरु। दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. यहां के मल्लेश्वरम में एक फ्लैट के फ्रिज में एक युवती का शव 30 टुकड़ों में मिला है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से अलग रह रही थी.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि बेंगलुरु में मल्लेश्वरम इलाके की एक इमारत में एक महिला की हत्या कर शव के 30 से अधिक टुकड़े किये गए, जो एक फ्रिज से बरामद किये गए हैं. पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय महिला की हत्या करीब एक हफ्ते पहले की गई होगी.
उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू कर दी. शव को सबसे पहले मृतका के मकान मालिक ने देखा, जो दो दिनों से पड़ोस में फैली दुर्गंध के बारे में जानने के लिए फ्लैट में दाखिल हुआ था.
बदबू आने के बाद खोला था फ्लैट
पहले पड़ोसियों ने सोचा कि सड़े हुए भोजन के कारण घर से दुर्गंध आ रही है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जब बदबू असहनीय हो गई तो उन्होंने उसी बिल्डिंग में रहने वाले फ्लैट के मालिक जयराम को इसकी सूचना दी. फ्लैट बाहर से बंद था. वह बहुत बदबू आने के बावजूद फ्लैट में घुसा और फ्रिज खोला जिसमें उसे खून से लथपथ और क्षत-विक्षत शव मिला. उसने पुलिस को सूचना दी.
फ्लैट में अकेली रहती थी महिला
महिला की पहचान हेमंत दास की पत्नी महालक्ष्मी के रूप में हुई है, जो फ्लैट में अकेली रहती थी. पुलिस ने 165 लीटर के रेफ्रिजरेटर से 30 टुकड़े बरामद किए हैं. मृतक महिला एक मॉल में काम करती थी जबकि उसका पति शहर से दूर एक आश्रम में काम करता है. उसका पति अपनी बेटी के साथ अलग रहता है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.