छत्तीसगढ़

BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पूर्व मंत्री का आरोप-पाकिस्तान पंजीकृत संस्था को 25 एकड़ जमीन देने दावा आपत्ति की मांग, सामुदायिक भवन के लिए 750 फ़ीट से ज़्यादा ज़मीन नहीं…

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान में पंजीकृत संस्था को 25 एकड़ ज़मीन देने के लिए दावा आपत्ति मंगाई गई है. यहां तक की 25 एकड़ जमीन देने के लिए इश्तहार भी छापा गया. और दावा आपत्ति की मांग की गई है.

मौलाना इलियाज कादरी के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर अग्रवाल ने कहा कि हम इस सवाल का जवाब चाहते हैं. उन्होंने इस संस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये संस्था भारत में आतंकवाद, धर्मांतरण का काम करती है. ऐसे समाचार सामने आए हैं. इस संस्था का आवेदन 2020 का है.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य में ऐसे 5 हज़ार आवेदन हैं, जिन्होंने सामुदायिक भवन के लिए ज़मीन मांगी है. ऐसे लोगों को कहा गया है कि 750 फ़ीट से ज़्यादा ज़मीन नहीं दी जा सकती, लेकिन पाकिस्तान में पंजीकृत संस्था को 25 एकड़ ज़मीन देने के लिए दावा आपत्ति मंगाई गई है, जिस ज़मीन के लिए इश्तिहार निकाला गया है. वहां सरकारी खर्च पर वृक्षारोपण किया गया है.

धर्मसंसद पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कवर्धा की घटना से उबरने के लिए कांग्रेस ने धर्म संसद का आयोजन किया. इसमें कांग्रेस के लोग कर्ता-धर्ता थे. धर्मसंसद की वजह से बीजेपी भी इसमे शामिल हुई.  धर्म संसद में कालीचरण महाराज के दो दिनों तक बोलने के बाद भी उन्हें बोलने का मौक़ा दिया गया.

कालीचरण की गिरफ्तारी पर पूर्व मंत्री ने कहा कि गिरफ्तारी महात्मा गांधी के विचारों के विरुद्ध है. कांग्रेस ही गांधी के विचारों की हत्या कर रही है. कालीचण द्वारा दिया गया बयान पहली दफा नहीं है. आप यूट्यूब चैनल देखिए. पुरानी बस्ती कैंपस में संविधान जला देंगे ये कहा गया. उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज क्यों नहीं हुआ ?

अग्रवाल ने कहा कि महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी उचित नहीं, लेकिन रात के अंधेरे में पुलिस ने पकड़ा. छत्तीसगढ़ में बड़ी-बड़ी डकैती हुई. अपहरण हुए, नक्सल घटनाएं घटी, लेकिन रात के अंधेरे में कब गिरफ़्तारियां की गई. राज्य में यदि क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना है, तो हम मांग करते हैं कि कालीचरण को तुरंत रिहा किया जाए.

Related Articles

Back to top button