छत्तीसगढ़

CG: काली महाराज के लिए राहतभरी खबर, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से मिली ज़मानत

बिलासपुर। महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने वाले काली महाराज को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। बिलासपुर हाईकोर्ट में अरविंद कुमार चंदेल की कोर्ट से जमानत मिली है। 1 लाख रुपए के बांड और 50 हजार डिपॉजिट करने की शर्त पर जमानत मिली है।

बता दे कि कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने पिछले साल 26 दिसंबर को वहां एक समारोह में महात्मा गांधी के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया था।

महात्मा गांधी को लेकर कहे थे अपशब्द

रायपुर में हुई धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे. उन्होंने कहा, ‘इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है. हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था… उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था… मैं नाथूराम गोडसे को नमन करता हूं कि उन्होंने उस …. को मार डाला.’

Related Articles

Back to top button