छत्तीसगढ़
निजी बैंक में कार्यरत युवती की ओड़िशा में हत्या, पहचान छिपाने युवक ने लाश को जंगल में जलाया, रायपुर पुलिस ओड़िशा के लिए रवाना

रायपुर। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर रायपुर के मोवा स्थित निजी बैंक में कार्यरत युवती की ओड़िशा में हत्या हो गई है.पहचान छिपाने युवक ने लाश को जंगल में जला दिया.युवती का दोस्त सचिन अग्रवाल परिजनों को गुमराह करता रहा। युवक ने कहा था कि शादी कर जल्द लौटेंगे.कोरबा निवासी मृतका का उड़ीसा के बलांगीर जिले के तुरईकेला के जंगलों में अधजला शव मिला है। आरोपी सचिन अग्रवाल फरार चल रहा है।रायपुर पुलिस की टीम उड़ीसा के लिए रवाना हो चुकी है। मोवा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.उड़ीसा और छग की पुलिस बलांगीर निवासी सचिन अग्रवाल की तलाश में जुटी हुई है।