
मनीष सवरैया@महासमुंद। सरायपाली एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह की सतत निगरानी और निर्देश पर बीती रात स्थानीय प्रशासन के संयुक्त टीम ने उड़ीसा से आ रहे दो ट्रक अवैध धान को पकड़ने में सफलता हासिल की है, दरअसल सरायपाली के उड़ीसा सीमा पर अंतरराज्यीय जांच नाका लगाए जाने के बावजूद धान तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तेज रफ्तार से वाहनों को बिना चेक करवाए निकल जा रहे थे। जिस पर स्थानीय प्रशासन की निगरानी टीम ने बीती रात आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उड़ीसा की ओर से अवैध रूप से धान भरकर आ रही एक माजदा वाहन से 280 बोरी धान जप्त किया है।
वही कार्यवाही के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही एक और ट्रक जिसमें 540 पैकेट धान भरा हुआ था। ट्रक चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं होने पर उक्त धान को भी अवैध पाए जाने पर दोनों गाड़ियों को जप्त कर सिंघोड़ा थाने के सुपुर्द किया गया। अवैध धान के विरुद्ध जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दे कि समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए अभी कुछ ही दिन शेष बचे हैं और धान तस्करी करने वाले तस्कर इसका फायदा उठाने के लिए रात के अंधेरे में धान तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिनको रोकने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है और लगातार अवैध धान के परिवहन और समर्थन मूल्य पर अवैध रूप से धान बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कार्रवाई के तहत बीती रात प्रशासन ने दो ट्रक अवैध धान को जप्त किया है। जिस पर कार्रवाई और जांच चल रही है। एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह ने अवैध धान के परिवहन भंडारण और अवैध रूप से धान बेचने की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी देकर सहयोग करने की भी अपील की है।