ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

फॉरेस्ट रेस्ट-हाउस में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, डिप्टी रेंजर और फॉरेस्टर सस्पेंड

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

वीडियो में कुछ लोग डांसरों पर पैसे लुटाते और जाम छलकाते नजर आए। इस वीडियो में स्थानीय जनप्रतिनिधि और शासकीय कर्मचारी भी दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद सीसीएफ सरगुजा ने डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और फॉरेस्टर शैलेश टीना लकड़ा को सस्पेंड कर दिया है।

वहीं, तत्कालीन रेंजर RC प्रजापति को नोटिस जारी किया गया है। डीएफओ दुलेश्वर साहू ने मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तैयार कर CCF को भेजी।

जांच में पता चला कि रेस्ट हाउस में कार्यक्रम एक बीडीसी सदस्य ने आयोजित किया था। हॉल में गद्दे बिछाए गए थे और चौकीदार ने बताया कि तत्कालीन रेंजर खुद नेताओं को रेस्ट हाउस की चाबी देते थे। वायरल वीडियो 1-2 साल पुराना बताया जा रहा है।

डीएफओ ने सूरजपुर एसपी को पत्र लिखकर वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। प्रारंभिक जांच में फॉरेस्ट SDO अजय तिवारी की टीम ने रेस्ट हाउस के गार्ड, सरपंच और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।

यह मामला गरियाबंद जिले में हाल ही में वायरल हुए ऑर्केस्ट्रा डांस के वीडियो की याद दिलाता है, जिसमें SDM और पुलिसकर्मी भी शामिल थे। उस घटना के बाद SDM तुलसी दास मरकाम को हटाया गया था और आयोजन समिति के 14 सदस्य गिरफ्तार हुए थे।

वन विभाग ने मामले में सख्त कदम उठाते हुए रेस्ट हाउस की देखरेख, सुरक्षा और कार्यक्रम की अनुमति देने की प्रक्रियाओं को पुनः समीक्षा करने का निर्देश दिया है। FIR दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई भी शुरू होगी, ताकि विभाग और जनता के विश्वास को बहाल किया जा सके।

Related Articles

Back to top button