छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ पुलिस ने नशे पर कसा नकेल, 1,200 नग प्रतिबंधित टेबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने नशीली टेबलेट के अवैध बिक्री की सूचना पर की बड़ी कार्रवाई की है. 1,200 नग प्रतिबंधित टेबलेट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी पर थाना घरघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है.

रायगढ़ पुलिस ने बताया 10 मार्च को मुखबीर से राकेश कुमार पटेल द्वारा घर पर चोरी-छिपे प्रतिबंधित टेबलेट की बिक्री करने की सूचना मिली। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने स्टाफ को तस्दीक, कार्यवाही के लिए ग्राम भेंगारी रवाना किया गया। घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा गवाहों को साथ लेकर संदेही राकेश कुमार पटैल के घर दबिश दिया गया। संदेही के पास रखे एक थैला में कुल 80 स्ट्रीप जिसके प्रत्येक स्ट्रीप में 15 नग प्रतिबंधित नशीली Alprazolam Tablet कुल 1200 नग मिला। इस संबंध में राकेश कुमार पटेल को नोटिस देकर दवाएं के बिक्री संबंधी कागजात पेश करने कहा गया। जिसे दिखाने में वह विफल रहा। धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button