छत्तीसगढ़बीजापुर

IED ब्लास्ट में CRPF का एक जवान शहीद

रायपुर। जिले के चिंतावगु नदी के पास IED ब्लास्ट में CRPF का एक जवान शहीद हो गया है। बीजापुर एसपी आंजनेय वाष्णेय ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक आज शाम करीबन 6ः बजे जिला बीजापुर के थाना पामेड़ अंतर्गत धरमावरम कैम्प के आसपास क्षेत्र में सीआरपीएफ 196वीं वाहिनी की टीम द्वारा गस्त सर्चिंग अभियान संचालित किया जा रहा था। इस दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आई.ई.डी. की चपेट में आने से 1 सीआरपीएफ जवान घायल हो जाने से पामेड़ फील्ड हॉस्पिटल में ईलाज किया जा रहा था, जिसके दौरान उक्त जवान शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह हैं।

Related Articles

Back to top button