देश - विदेश

UP: दुनिया में उथल पुथल मची है, मानवता के लिये भारत का ताकतवर होना जरूरी: पीएम मोदी

बहराइच । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक स्तर पर मची उथल पुथल का हवाला देते हुए कहा है कि समूची मानवता के कल्याण के लिये भारत का ताकतवर होना बहुत जरूरी है और उत्तर प्रदेश में हर मतदाता का एक एक वोट भारत को ताकतवर बनायेगा।

मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में बहराइच के पयागपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित एक जनसभा को संबाेधित करते हुए मतदाताओं को बताया कि किस प्रकार उनका एक एक वोट भारत को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, “आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है। आज आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा। महाराजा सुहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट, देश को मजबूती देगा।”

Kanker: माओवादियों के नापाक मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, सर्चिंग के दौरान 10 से 15 किलो वजनी के 9 पाइप बम बरामद, बड़ी साजिश को देने वाले थे अंजाम

उन्होंने देश की मजबूती के लिये उत्तर प्रदेश काे भी मजबूत बनाने की जरूरत पर बल दिया। मोदी ने कहा, “हर भारतीय का ध्येय एक विकसित और समृद्ध भारत है। इस समृद्ध भारत के लिए उत्तर प्रदेश का विकसित और समृद्ध होना उतना ही जरूरी है। उत्तर प्रदेश आज विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है, उसमें डबल इंजन की सरकार उतनी ही जरूरी है। जब कठिन समय होता है, तब कठोर नेता की जरूरी होता है।”

प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) को ‘परिवारवादी’ और ‘माफियावादी’ बताते हुए उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को सचेत किया और कहा कि अगर माफियावादियों को सत्ता में आने का मौका मिल गया तो गांव गरीब के कल्याण की योजनायें बंद कर दी जायेंगी। उन्हाेंने कहा कि परिवारवादी लोग 2017 में मिली हार का बदला आपसे लेने की फिराक में बैठे हैं। इसके हवाले से मोदी ने मतदाताओं को आगाह किया कि किसी भी कीमत पर परिवारवादियों और माफियावादियों को सत्ता में नहीं आने दें।

Janjgir-Champa: पुलिसकर्मी के बेटे की गुंडागर्दी, ठेले वाले की बेदम पिटाई, जाते-जाते बोला- मेरे पिता एएसआई हैं, तू मेरा क्या ही बिगाड़ लेगा

मोदी ने दलील दी, “मैंने 2014 से लेकर 2017 तक इन घोर परिवारवादियों का, उनका कामकाज, उनका कारोबार, उनके कारनामें बहुत करीब से देखे हैं। उस दौर में जनता के साथ बहुत भेदभाव होता था।” उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी सरकार के प्रयासों की वजह से अब उत्तर प्रदेश में डर का माहौल दूर हो रहा है। जनसामान्य के लिए आगे बढ़ने के रास्ते खुल रहे हैं, नए रास्ते बन रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में अब जनकल्याण के काम बिना किसी भेदभाव और बिना किसी तुष्टीकरण के हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के जीवन में सुरक्षा कवच प्रदान करने वाली योजनाओं से हुए लाभ का भी मतदाताओं के समक्ष जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के कारण कमजोर वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

Related Articles

Back to top button