देश - विदेश

National: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ICU में भर्ती, बेटी मलाइका दुआ ने दी जानकारी, कहा- हालत गंभीर

नई दिल्ली। (National) वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की तबियत काफी खराब है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। विनोद दुआ की बेटी और कॉमेडियन मलाइका दुआ ने इंस्ट्राग्राम पर यह जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पिता के बीमार होने की जानकारी देते हुए लिखा ‘मेरे पापा की हालत काफी गंभीर है और वह आईसीयू में हैं।

Chhattisgarh: नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए कांग्रेस की चुनाव समिति, देखिए सदस्यों की सूची

अप्रैल के बाद से ही उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने एक असाधारण जीवन जिया है और हमें भी वही दिया है। (National) वह किसी तकलीफ के हकदार नहीं हैं। उन्हें बेहद प्यार और सम्मान दिया जाता है और मैं आप सभी से प्रार्थना करती हूं कि दुआ करें कि उन्हें कम से कम तकलीफ हो।’ इससे पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी चिन्ना दुआ कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसमें उनकी पत्नी की जान भी चली गई थी।

Pakistan: सिर पर बिना कुछ ओढ़े गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में महिला ने कराया फोटोशूट, पाकिस्तान मंत्री का ट्वीट- कोई फिल्म सेट नहीं है बल्कि एक धार्मिक प्रतीक

(National) 67 साल के विनोद दुआ एक मीडिया में एक जाना पहचाना नाम है। विनोद दुआ ने दूरदर्शन के लिए भी काम दिया है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद से ही विनोद दुआ की सेहत में लगातार गिरावट देखने को मिली है।

Related Articles

Back to top button