ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

आबकारी विभाग में नौकरी का झांसा देकर 6.51 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग और शराब दुकान में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.51 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है।

आरोपी ओमकुमार सिन्हा (31) ने खुद को प्रभावशाली बताकर युवकों और उनके परिचितों से ऑनलाइन और नकद रकम वसूल की। उसने कहा कि जितनी ऊंची पोस्ट, उतना ज्यादा पैसा देना होगा।

जानकारी के अनुसार, सोनकर पारा निवासी घनश्याम सोनकर ने 1 जनवरी 2026 को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव निवासी ओमकुमार सिन्हा ने उन्हें और उनके परिचितों को नौकरी का भरोसा दिलाया। आरोपी ने कहा कि उसके पास विभाग में अच्छी पकड़ है और कुछ ही समय में नौकरी लग जाएगी।

आरोपी ने शुभम सोनकर से 1 लाख रुपए, गजेंद्र सोनकर से 90 हजार रुपए, प्रियांश सोनकर से 12 हजार रुपए और हेम सिंह साहू से 1.20 लाख रुपए ऑनलाइन माध्यम से लिए।

इसके अलावा प्रियांश से 1.08 लाख रुपए, गजेंद्र से 30 हजार रुपए और नागेश नामक व्यक्ति से 37 हजार रुपए नकद लिए। कुल ठगी की राशि 6,51,817 रुपए है।

काफी समय बीत जाने पर जब न तो नौकरी मिली और न ही रकम वापस हुई, तब पीड़ितों को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और विवेचना शुरू की। जांच के दौरान आरोपी ओमकुमार सिन्हा उर्फ ओमप्रकाश को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में उसने नौकरी दिलाने के नाम पर रकम लेने और धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह घटना युवाओं को नौकरी के झांसे में आने और ऑनलाइन ठगी का गंभीर उदाहरण पेश करती है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि नौकरी देने के नाम पर किसी भी प्रकार की रकम देने से पहले प्रामाणिकता की जांच करें।

Related Articles

Back to top button