बिज़नेस (Business)

चांदी चमकी, सोना भी हुआ महंगा

नई दिल्ली। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई, जबकि सोने के वायदा भाव हल्की गिरावट के साथ खुले। हालांकि बाद में इसके भाव में सुधार देखने को मिला। सोने के वायदा भाव इस सप्ताह आज छोड़कर बाकी दिन तेजी के साथ ही खुले। लेकिन यह शुरुआती तेजी कारोबार बंद होने तक बरकरार कम ही दिन रह पाई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।

सोना सुस्ती के बाद सुधरा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज नरम के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 9 रुपये की गिरावट के साथ 62,631 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 30 रुपये की तेजी के साथ 62,670 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,690 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,631 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी के वायदा भाव चमके

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 164 रुपये की तेजी के साथ 72,500 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 278 रुपये की तेजी के साथ 72,614 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,614 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,414 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना—चांदी के वायदा भाव की तेज शुरुआत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। Comex पर सोना 2,051.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,050 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,052.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.20 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.18 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 23.29 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Related Articles

Back to top button