Durg: गृहमंत्री नें किया दुर्ग शहर के पहले सी मार्ट बाजार का शुभारंभ, बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक

अनिल गुप्ता@दुर्ग. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की अभिनव पहल जिसमें महिलाओं को रोजगार देने हेतु सी मार्ट बाजार के ब्रांच खोले जा रहे हैं इसी के तहत आज दुर्ग जिले के जिला पंचायत परिसर में पहले दुर्ग शहर के पहले सी मार्ट बाजार का शुभारंभ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया जहां बड़ी संख्या में उनके साथ उनके समर्थक पहुंचे हुए थे।
प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग जिला पंचायत में महिलाओं के लिए रोजगार मूलक पहले सी मार्ट बाजार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बाजार निश्चित तौर पर समाज में महिलाओं को एक अच्छा जीवन स्तर प्रदान करने के लिए उपयोगी साबित होगा। जहां पर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध है , यह प्रोडक्ट बिना केमिकल उपयोग किए बनाए जाएंगे।जो सेहत के लिए भी काफी स्वास्थ्यवर्धक रहेंगे वही गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सी मार्ट बाजार के ब्रांच हर जिलों में खोला जाना है, दुर्ग में आज पहला खोला गया है भिलाई में 10000 स्क्वायर फीट में खोलने का प्लानिंग हो चुका है जिसके लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।