छत्तीसगढ़बिलासपुर

दो पक्षों के बीच झड़प, पत्थरबाजों ने मचाया आतंक, पत्थरबाजी और मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

मनीष@बिलासपुर। साल खत्म होते-होते कुछ ऐसे हादसे हो जा रहे हैं जो बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की पोल खोलने में सक्षम है यहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र तत्यापारा में मारपीट तोड़फोड़ और उपद्रव के वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं कतिया पारा सिटी डिस्पेंसरी के पीछे एक शराबी युवक शेखर की वजह से यह सारा फसाद हुआ पुलिस की थ्योरी के अनुसार शराबी को कुछ लोगों ने बुरा भला बोल कर उसकी पिटाई कर दी थी जिस पर दूसरे पक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्यापारा की ही कुछ युवाओं की जमकर पिटाई कर दी और फिर मामला बढ़ गया बीती रात 11:00 से 12:30के बीच जमकर पत्थरबाजी तोड़फोड़ और मारपीट की घटना हुई। इस घटना में कुछ रहवासियों के संपत्तियों को भी नुकसान हुआ।

उपद्रवियों ने अनावश्यक ही घर के बाहर खड़ी एक कार में भी तोड़फोड़ कर दी। ऐसे में मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ और तब जाकर हरकत में आई पुलिस ने इस पूरे मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है फिलहाल पुलिस ने बेहद संवेदनशील और तकरीबन बलवीर के मामले को साधारण आईपीसी की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर निपटाने की कोशिश की है जबकि वायरल वीडियो में इस अपराध की गंभीरता देखते ही स्पष्ट हो जाती है।

इस पूरे मामले में बिलासपुर शहर के एडिशनल एसपी राजेंद्र जयसवाल और थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने विस्तार से जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button