Ambikapur: सर्पदंश से 7 साल के बच्चे की मौत, चाचा जिंदा सांप लेकर पहुंचा अस्पताल, देखने के लिए उमड़ी भीड़, भर्ती मरीज के परिजन बनाने लगे वीडियो

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। बीती रात ग्राम कुन्नी में सर्पदंश से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा जब अपने पिता के साथ जमीन पर सो रहा था। उसी वक्त करैट सांप ने उसके गले पर काट दिया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर पूरे परिजन कमरे में इकट्ठे हो गए। उसके चाचा ने सांप को बच्चे के गले से अलग किया। फिर परिजनों ने 108 को फोन किया। बच्चे को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उसके चाचा भी करैट सांप को पकड़े अस्पताल पहुंच गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वही जिंदा सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके साथ ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
30 मई दिन सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिवारजनों व गांव में शोक व्याप्त है।