Janjgir Champa: खेत को देखने निकला था युवक, मगर नहीं लौटा घर, मिला……Video

लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा। (Janjgir Champa) जिला के अंतर्गत नवागढ ब्लाक के ग्राम पंचायत पोड़ी राछा में करंट की चपेट से युवक और एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अकाशदीप मनहर पिता फूलसाय मनहर सुबह सुबह गौठान से लगे अपने खेत को देखने के लिए आया हुआ था। लेकिन दोपहर तक अपने घर नहीं पहुंचा है। (Janjgir Champa) जिसके बाद परिजनों ने युवक की खोजबीन शुरू की। जब युवक के परिजन उसे खोजते हुए गौठान से सटे अपने खेत पर पहुंचे। तब वहां युवक की लाश खेत में पड़ी हुई मिली।
युवक आकाशदीप का लाश खेत के किनारे गौठान के बाउंड्री मे लगे तार से चिपका मिला। (Janjgir Champa) एक गाय की लाश भी बाउंड्री के करंट से चिपक मिला। पूर्व सरपंच सतोष साहु के द्वारा अपने खेत में लगे बोर के कनेक्शन के लिए खंबा से डारेक्ट तार ले गया था। जो गौठान के अंदर से होकर ले जाया गया था। लोगों की सूचना पर नवागढ़ पुलिस मौके पर तत्काल पहुंचे और जांच में जुटी है