MP: ‘पुलिस मुखबिर खबरदार हो’,ग्रामीण की सरेआम हत्या, शव के पास छोड़ा चेतावनी वाला पर्चा, पुलिस ने क्या कहा….पढ़िए

बालाघाट। (MP) मध्यप्रदेश के बालाघाट में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को मार डाला, भागचंद नाम के एक शख्स को पहले उसके घर से निकाला, फिर मार डाला. साथ ही साथ लोगों को चेतावनी देने वाला एक पर्चा भी छोड़कर गए.
जानकारी के मुताबिक, घटना(MP) बालाघाट जिले के बम्हनी गांव की है. बताया जा रहा है कि इस हत्या को टाडा, मलाजखंड एरिया कमिटी के नक्सलियों ने अंजाम दिया है. पुलिस को बुधवार सुबह भागचंद नाम के एक शख्स की लाश बीच सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली थी.
(MP) शुरुआती जांच में पता चला कि मंगलवार देर रात नक्सलियों ने बहमनी गांव पहुंचकर पहले भागचंद को घर से बाहर निकाला और फिर उसे पुलिस मुखबिर बताते हुए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों के अनुसार इस घटना को अंजाम देने के दौरान 9 से 10 नक्सली हथियारों के साथ मौके पर मौजूद थे. उन्होंने मौके पर उसके पुलिस मुखबिर होने संबंधी पर्चे भी छोड़े.
बालाघाट एसपी (Balaghat SP) के मुताबिक मृतक को पुलिस मुखबिर मानने से इनकार कर रही है. एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मृतक तेंदूपत्ता फड में मुंशी था. इस समय तेंदूपत्ता तुड़ाई (plucking tendup leaves) का काम चल रहा है इसलिए संभावना है कि नक्सलियों ने अवैध वसूली (Illegal recovery) के चक्कर में उसकी हत्या कर दी और बाद में मृतक को पुलिस का मुखबिर बता दिया.