कांकेर (उत्तर बस्तर)

चारगांव खदान में नक्सलियों ने की आगजनी, पांच वाहनों को किया आग के हवाले, चार पहिया समेत 2 हाइवा शामिल

कांकेर। जिले अंतर्गत चारगांव खदान में नक्सलियों ने आगजनी की. पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने भारी संख्या में हथियार बंद नक्सली पहुंचे थे. आगजनी में चार पहिया वाहन समेत 2 हाइवा शामिल है. सुरक्षाबलों ने सर्चिंग बढ़ा दी है.

नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने की आगजनी

नक्सलियों का एक बार फिर जिले में आगजनी की. नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग के झोरी गांव के पास रविवार शाम को 6:30 बजे के करीब 6-7 की संख्या में सिविल ड्रेस में नक्सली पहुंचे और ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा रही एचडीडी मशीन और ट्रक में आग लगा दी. इसमें ट्रैक्टर समेत दो वाहन शामिल है.आगजनी के बाद क्षेत्र में नक्सली दहशत का माहौल बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button