former President प्रणव मुखर्जी के निधन के अफवाहों पर बेटी का ट्वीट, कहा- मेरे पिता के बारे में अफवाहें झूठी

नई दिल्ली. (former President ) पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी के बाद गुरुवार को उनकी पुत्री
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अपने पिता के निधन के बारे में लगाई जा रही अटकलों को झूठा करार दिया ।
मुखर्जी ने ट्वीट किया,” मेरे पिता के बारे में अफवाहें झूठी हैं।
मेरा विशेष तौर पर मीडिया से अनुरोध है कि मुझे फोन नहीं करें
क्योंकि मैं अस्पताल से अपने पिता के स्वास्थ्य के संबंध में किसी भी ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए अपना फोन खाली रखना चाहती हूं।”
Transparent Taxation: ऑनरिंग द ऑनेस्ट’, ईमानदार टैक्सपेयर्स को PM की नई सौगात, जानिए करदाताओं के लिए कैसे होगी मददगार साबित
इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति के पुत्र ने कहा था कि उनके पिता अभी जीवित हैं और उनके निधन की अफवाहें फर्जी है।
कोरोना संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति की सोमवार को नयी दिल्ली सैन्य अस्पताल में मस्तिष्क में जमा खून का थक्का हटाने के
लिए शल्य चिकित्सा की गई है और उनकी स्थिति ‘नाजुक’ बनी हुई है।
पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने आज अपने पिता के निधन की एक खबर पर ट्विटर पर तल्ख शब्दों में लिखा,” मेरे पिता
प्रणव मुखर्जी अभी जीवित हैं और उनके हृदय से रक्त का प्रवाह सामान्य (हीमोडायनमिक स्टेबल) रूप से चल रहा है।
प्रतिष्ठित पत्रकार सोशल मीडिया पर अफवाहें और फर्जी खबरें प्रसारित कर रहे हैं
जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि देश में मीडिया झूठ की फैक्ट्री बन गया है”