Job दिलाने के नाम पर हो रही ठगी! जेट एयरवेज ने किया अलर्ट

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के नाम पर हो रहा है. एयरलाइंस ने रविवार को एक ट्वीट कर चेतावनी भी दी है.
एयरलाइंस ने ट्वीट कर लोगों को चेताया है कि कुछ लोग कंपनी के नाम पर इंटरव्यू और नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठ रहे हैं. ऐसे में किसी भी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसके सोर्स की अच्छे से जांच कर लें. जेट एयरवेज ने ट्वीट कर लिखा, “सावधान: जेट एयरवेज का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले कुछ बेइमान /संस्थाएं लोगों से इंटरव्यू या नौकरी के बदले पैसे की मांग कर रहे हैं. नौकरी का पोस्ट या ऑफ़र का जवाब देने से पहले कृपया ईमेल सोर्स या सोशल मीडिया पोस्ट के सोर्स की जांच कर लें.”
हम लोग फिर से एक नई शुरुआत करने जा रहे
इसके साथ जेट एयरवेज ने एक संदेश भी शेयर किया है. जिसमें लिखा है, ” हम लोग फिर से एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके लिए हम ‘टैलेंटेड’ और ‘मेहनती’ लोगों की तलाश कर रहे हैं. लेकिन कुछ बेइमान कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों से इंटरव्यू और नौकरी के लिए पैसे मांग रहे हैं. जेट एयरवेज नौकरी के लिए कोई पैसे नहीं मांगता है. नौकरी के अवसरों या प्रस्तावों से संबंधित सभी संचार हमारे वेरिफाइड आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल या हमारे अधिकारियों के ईमेल एड्रेस से भेजे जाते हैं. नौकरी का पोस्ट या ऑफ़र का जवाब देने से पहले कृपया ईमेल सोर्स या सोशल मीडिया पोस्ट के सोर्स की जांच कर लें. यह फेक भी हो सकता है.”