
रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक आज सीएम हाउस में सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की संभावना जताई जा रही है। बता दे कि शीतकालीन सत्र 2 से 6 जनवरी तक आयोजित है .शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत किए जाने वाले संशोधन विधेयकों के प्रारूप का अनुमोदन भी किया जा सकता है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम की समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा संभव है, सरकार इस मसले पर आगामी रणनीति तैयार करेगी।