छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रायपुर। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से आज आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। रायपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 7 से आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। जिसमें कुल 1344 लोग अयोध्या रवाना हुए।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा ” जय श्री राम , आज बसंत पंचमी सरस्वती पूजा का दिन है पूरे प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं आज 14 फरवरी को छत्तीसगढ़ से राम भक्तों के लिए दूसरा ट्रेन रवाना हुआ है। डीआरएम बता रहे थे 1889 में 14 फरवरी के दिन ही रायपुर से बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन प्रारंभ हुआ था और आज 14 फरवरी 2024 से बसंत पंचमी का दिन है और ऐसे पावन अवसर में आज कल 1344 राम भक्त छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं भगवान राम का दर्शन करने उनको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “हम लोग मार्च में जाएंगे दर्शन करने अभी विधानसभा चल रहा है हम पूरे मंत्रिमंडल के साथ जाएंगे दर्शन करने। विपक्ष राम के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। विपक्ष को अपना धर्म निभाना है तो बोलना उनकी मजबूरी है।

Related Articles

Back to top button