Chhattisgarh: गृहमंत्री के साथ बैठक में नक्सलियों के खिलाफ तय होगी बड़ी रणनीति, जगदलपुर रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से की चर्चा

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकाप्टर से जगदलपुर के लिए रवाना हुए हैं। जहां वो शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देगे। रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से चर्चा की। सीएम ने कहा आज गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक होगी। जिसमें नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीति तय होगी।
सीएम ने मुठभेड़ को लेकर कहा कि लगातार हमारे जवान सर्चिंग कर रहे, इस दौरान 2 बड़ी घटनाएं हो चुकी है। बीजापुर में हुई घटना बहुत बड़ी घटना है। (Chhattisgarh) सीएम ने बताया कि 2 हजार जवान सर्चिंग पर निकले थे। इनमें से एक टुकड़ी नक्सलियों के एंबुश में फंसी। हमारे जवान बहादुरी से लड़े। इस दौरान 22 जवान शहीद हो गए। (Chhattisgarh) नक्सलियों और जवानों के बीच करीब 4 घंटे लड़ाई जारी रही। इस दौरान नक्सलियों को भी अधिक नुकसान हुआ है। उन्हें 4 ट्रेक्टर की आवश्यकता हो गई।
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मिनपा में कैंप खुले है। तार्रेम में कैंप स्थापित हो रहा था। इससे नक्सली बौखलाए हुए थे इसलिए यह घटना हुई। आज जगदलपुर जा रहे है, यहां अधिकारियों संग बैठक होगी। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। गृहमंत्री अमित शाह भी जगदलपुर पहुंच रहे हैं। उनके साथ बैठक होगी साथ ही बासागुड़ा कैंप जाएंगे। बैठक के बाद बड़ी रणनीति तय होगी।