छत्तीसगढ़

अर्बन डिपार्टमेंट की तरफ से दाई दीदी क्लीनिक का जिला पंचायत उपाध्यक्ष व रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष ने हरी झडी दिखाकर किया शुभारंभ

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसका लाभ सीधा लोगों तक पहुंच रहा है तो वही आज अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम से दाई दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया. 

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष व रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, महापौर अजय तिर्की , स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ सहित आमजन मौजूद रहे. इधर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि इस अर्बन डिपार्मेंट की तरफ से दाई दीदी क्लीनिक का शुभारंभ अंबिकापुर शहर के लिए एक बेहतर स्वास्थ सुविधा देने वाला है. जिससे कि शहर के गली मोहल्लों में महिलाओं सहित बच्चियों का इलाज बेहतर तरीके से हो सकेगा. 

इसमें खास बात यह है कि इस दाई दीदी क्लीनिक में सभी स्वास्थ्यकर्मी महिलाएं हैं, क्योंकि इस क्लीनिक का उद्देश्य यह था कि जो महिलाएं या बच्चियों पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों के पास इलाज के लिए हिचकीचाती थी तो उनके लिए एक बेहतर वातावरण बन सके इसके लिए दाई दीदी क्लीनिक का शुरूआत की गई हैं

Related Articles

Back to top button