जूस में थूक मिलाकर बेचने वाला युवक गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने NSA लगाने की मांग

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में जूस में थूक मिलाकर बेचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हिंदुओं की आवाज उठाने वाले आश्रम के महंत स्वामी यसवीर महाराज ने भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी की है और हिंदुओं से भी ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान किया है. यह मामला चर्चा का विषय बना है.
दरअसल, वायरल वीडियो शामली जनपद के शहर की बताई जा रही है. वीडियो में जूस बेचने वाला जूस में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, हिंदू संगठन के लोगों का कहना है ऐसे लोग दो-चार दिन बाद जेल से छूट कर आ जाते हैं.
आरोपी पर रासुका लगाने की मांग
इसके बाद दोबारा ऐसी हरकतें करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई करने का समय आ गया है. ऐसे लोगों पर रासुका (NSA) लगनी चाहिए. वहीं उन्होंने हिंदुओं से भी ऐसे लोगों का डटकर मुकाबला करने की मांग की है. हिंदू संगठन नेता विवेक प्रेमी का कहना है कि शामली नगर में आसिफ नामक व्यक्ति का जूस में थूक मिलकर ग्राहकों को देने का वीडियो सामने आया है. आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज देना पर्याप्त नहीं है. आवश्यकता है उस जड़ तक भी जाने की, जहां से यह विचार जन्म ले रहा है.