Corona update: भारत के लिए खतरे की घंटी, पिछले 24 घंटे में 70 हजार नए केस, पढ़िए स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

नई दिल्ली। (Corona update) देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और एक दिन में करीब 70 हजार नये मामले सामने आये हैं. हालांकि राहत की बात यह भी रही कि इसी अवधि में 63 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।
(Corona update)केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69 हजार 878 नए केस सामने आए हैं। जबकि 945 मरीजों की मौत हो गई है।
(Corona update)जबकि इस वायरस की चपेट में आने से 945 लोगों की डेथ हुई है। बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामले आने के बाद देश में कोरोना पाजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 29 लाख 75 हजार 701 हो गई है। देश भर में अभी कोरोना के 6 लाख 97 हजार 330 सक्रिय मामले
Congress ने कहा- सत्ता से हटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री को राजनैतिक जरूरतों से आई छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार की सुध
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अभी कोरोना के 6 लाख 97 हजार 330 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना की वजह से 55 हजार 794 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि अब तक 22 लाख 22 हजार 577 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
Terrorist arrested: दिल्ली में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में आतंकी गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां पर रोजाना बड़ी तादाद में कोरोना के नये केस सामने आ रहे हैं।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई है।